निगाह-ए-हुस्न की तासीर बन गया शायद
ख़याल-ए-ज़ेहन में ज़ंजीर बन गया शायद
वो एक नाम जो तुम ने मिटा दिया है अभी
जबीन-ए-वक़्त पे तहरीर बन गया शायद
मिरी निगाह में ना-मो'तबर था जिस का वजूद
वो फ़ासला मिरी तक़दीर बन गया शायद
ख़ुद अपना चेहरा भी अब तो नज़र नहीं आता
हर आइना तिरी तस्वीर बन गया शायद
रह-ए-ख़ुलूस में फ़ितरत थी जिस की मुस्तहकम
वो संग-ए-मील भी रहगीर बन गया शायद
ग़ज़ल
निगाह-ए-हुस्न की तासीर बन गया शायद
फ़ितरत अंसारी