EN اردو
नज़रों की ज़िद से यूँ तो मैं ग़ाफ़िल नहीं रहा | शाही शायरी
nazron ki zid se yun to main ghafil nahin raha

ग़ज़ल

नज़रों की ज़िद से यूँ तो मैं ग़ाफ़िल नहीं रहा

मुशीर झंझान्वी

;

नज़रों की ज़िद से यूँ तो मैं ग़ाफ़िल नहीं रहा
पहलू में ऐ 'मुशीर' मगर दिल नहीं रहा

ऐ दिल तसव्वुरात का हासिल नहीं रहा
कोई मिरी नज़र के मुक़ाबिल नहीं रहा

मौजों पे ए'तिमाद न क्यूँ कर करे कोई
साहिल तो ए'तिबार के क़ाबिल नहीं रहा

आदाब-ए-बज़्म-ए-नाज़ पे ऐ दिल नज़र तो है
माना कि दर्द ज़ब्त के क़ाबिल नहीं रहा

वो चश्म-ए-इश्वा-कार है आमादा-ए-करम
अब दर्द ए'तिबार के क़ाबिल नहीं रहा

जल्वों का एहतिराम निगाहों में है 'मुशीर'
मैं अपने फ़र्ज़ से कभी ग़ाफ़िल नहीं रहा