नज़र जिन की उलझ जाती है उन की ज़ुल्फ़-ए-पेचाँ से
वही बढ़ कर लिपट जाते हैं अक्सर मौज-ए-तूफ़ाँ से
अगर शरमा रहा है मेहर-ए-ताबाँ हुस्न-ए-जानाँ से
शफ़क़ भी तो ख़जिल है सुर्ख़ी-ए-ख़ून-ए-शाहीदाँ से
मिरे जोश-ए-जुनूँ को छेड़ता है किस लिए हमदम
उठेंगी आँधियाँ लाखों इशारे हैं बयाबाँ से
डुबो कर देख कश्ती-ए-तमन्ना बहर-ए-हस्ती में
उभर आएगा ख़ुद साहिल किसी नौ-ख़ेज़ तूफ़ाँ से
मुझे मरना मुबारक बस तमन्ना है तो इतनी है
बुझा दें वो चराग़-ए-ज़िंदगी ख़ुद अपने दामाँ से
सँभल कर रहरवान-ए-राह-ए-उल्फ़त सख़्त मंज़िल है
सदाएँ आ रही हैं आज तक गोर-ए-ग़रीबाँ से
हुजूम-ए-यास ही 'इक़बाल' तम्हीद-ए-मसर्रत है
ख़ुशी का बाब खुलता तो है लेकिन ग़म के उनवाँ से
ग़ज़ल
नज़र जिन की उलझ जाती है उन की ज़ुल्फ़-ए-पेचाँ से
इक़बाल हुसैन रिज़वी इक़बाल