EN اردو
नज़र बचा के वो हम से गुज़र गए चुप-चाप | शाही शायरी
nazar bacha ke wo humse guzar gae chup-chap

ग़ज़ल

नज़र बचा के वो हम से गुज़र गए चुप-चाप

अहमद अली बर्क़ी आज़मी

;

नज़र बचा के वो हम से गुज़र गए चुप-चाप
अभी यहीं थे न जाने किधर गए चुप-चाप

हुई ख़बर भी न हम को कब आए और गए
निगाह-ए-नाज़ से दिल में उतर गए चुप-चाप

दिखाई एक झलक और हो गए रू-पोश
तमाम ख़्वाब अचानक बिखर गए चुप-चाप

ये देखने के लिए मुंतज़िर हैं क्या वो भी
दयार-ए-शौक़ में हम भी ठहर गए चुप-चाप

करेंगे ऐसा वो इस का न था हमें एहसास
वो क़ौल-ओ-फ़े'अल से अपने मुकर गए चुप-चाप

फ़सील-ए-शहर के बाहर नहीं किसी को ख़बर
बहुत से अहल-ए-हुनर यूँही मर गए चुप-चाप

दिखा रहे थे हमें सब्ज़ बाग़ वो अब तक
उन्हें जो करना था 'बर्क़ी' वो कर गए चुप-चाप