EN اردو
नज़ारगी-ए-शौक़ ने दीदार में खींचा | शाही शायरी
nazargi-e-shauq ne didar mein khincha

ग़ज़ल

नज़ारगी-ए-शौक़ ने दीदार में खींचा

तालीफ़ हैदर

;

नज़्ज़ारगी-ए-शौक़ ने दीदार में खींचा
फिर मैं ने उसे अपने हवस-ज़ार में खींचा

खुलती नज़र आती है क़बा-ए-गुल-ए-मक़्सद
एहसास-ए-तलब ने जो उसे ख़ार में खींचा

है दीदनी गुल-कारी-ए-एहसास-ओ-तख़य्युल
क्या आरिज़-ए-गुल को लब-ए-इज़हार में खींचा

तस्वीर सी इक बन गई क्या जानिए किस की
क़तरों ने नम अपना मिरी दीवार में खींचा

ता-हद्द-ए-नज़र खुलती गई ज़ुल्फ़-ए-दो-आलम
एहसास ये किस का दिल-ए-बेदार में खींचा