नहीं ख़याल तो फिर इंतिज़ार किस का है
ये ज़ेहन-ओ-दिल ये बिला-वज्ह बार किस का है
बताए कौन ये अहल-ए-ख़िरद से महफ़िल में
चमन है किस के लिए ख़ार-ज़ार किस का है
हमारा नाम तो ग़ैरों में हो गया शामिल
जो लोग अपने हैं उन में शुमार किस का है
किसी को दौलत-ए-दुनिया किसी को इज़्ज़त-ए-नफ़्स
ख़ुदा की देन पे अब इख़्तियार किस का है
उरूस-ए-मौत से जल्दी है किस को मिलने की
क़दम बढ़ा हुआ ये सू-ए-दार किस का है
फ़रिश्ते आ के 'वासिय्या' से बोले मरक़द में
लहद में आप को अब इंतिज़ार किस का है
ग़ज़ल
नहीं ख़याल तो फिर इंतिज़ार किस का है
फ़ातिमा वसीया जायसी