EN اردو
न तेशा हम ने देखा है न जू-ए-शीर देखी है | शाही शायरी
na tesha humne dekha hai na ju-e-shir dekhi hai

ग़ज़ल

न तेशा हम ने देखा है न जू-ए-शीर देखी है

मोहम्मद नक़ी रिज़वी असर

;

न तेशा हम ने देखा है न जू-ए-शीर देखी है
मगर हाँ कुछ तो जज़्ब-ए-इश्क़ में तासीर देखी है

हर इक शय में नज़र आने लगी है आप की सूरत
न जाने किस नज़र से आप की तस्वीर देखी है

कहाँ से लाएगा वो क़ैस-ओ-लैला का भरम ऐ दिल
ये माना तू ने हुस्न-ओ-इश्क़ की तस्वीर देखी है

पलट जाएगी ख़ुद ज़ोर-ए-क़यामत अपना दिखला कर
अगर बर्क़-ए-तपाँ ने हिम्मत-ए-ता'मीर देखी है

हमारी ख़ाक-ए-मरक़द हर तरफ़ गुलशन में बिखरा दो
कि हम ने दिल-जलों की ख़ाक में इक्सीर देखी है

सितम-दीदा निगाहें कह रही हैं वाहिमा होगा
जो मैं ने इक शगुफ़्ता ख़्वाब की ता'बीर देखी है

न जाने आज-कल क्या हो गया है 'अस्र' को हमदम
गुज़ारिश जो भी होती है बहुत दिल-गीर देखी है