न रहा ज़ौक़-ए-रंग-ओ-बू मुझ को
अब न छेड़ ऐ बहार तू मुझ को
अब अगर हैं कहीं तो दें आवाज़
क्यूँ फिराते हैं कू-ब-कू मुझ को
अब किसी और की तलाश नहीं
है ख़ुद अपनी ही जुस्तुजू मुझ को
न रहा कोई तार दामन में
अब नहीं हाजत-ए-रफ़ू मुझ को
हाए उस वक़्त हाल-ए-दिल पूछा
जब न थी ताब-ए-गुफ़्तुगू मुझ को
ग़ज़ल
न रहा ज़ौक़-ए-रंग-ओ-बू मुझ को
इक़बाल सुहैल