EN اردو
न कहो तुम भी कुछ न हम बोलें | शाही शायरी
na kaho tum bhi kuchh na hum bolen

ग़ज़ल

न कहो तुम भी कुछ न हम बोलें

ज़फ़र ताबिश

;

न कहो तुम भी कुछ न हम बोलें
आओ ख़ामोशियों के लब खोलें

बस्तियाँ हम ख़ुद ही जला आए
किसी बरगद के साए में सो लें

कुछ नए रंग सामने आएँ
आ कई रंग साथ में घोलें

ज़र्द मंज़र अजीब सन्नाटे
खिड़कियाँ क्यूँ घरों की हम खोलें

रास्ते सहल हैं मगर 'ताबिश'
कौन है साथ जिस के हम हो लें