EN اردو
न जब तक दर्द-ए-इंसाँ से किसी को आगही होगी | शाही शायरी
na jab tak dard-e-insan se kisi ko aagahi hogi

ग़ज़ल

न जब तक दर्द-ए-इंसाँ से किसी को आगही होगी

शिव चरन दास गोयल ज़ब्त

;

न जब तक दर्द-ए-इंसाँ से किसी को आगही होगी
न पैदा इश्क़ होगा और न दिल में रौशनी होगी

वो निकले होंगे जब सहन-ए-चमन में बे-नक़ाब हो कर
नज़र आख़िर नज़र है बे-इरादा उठ गई होगी

नमाज़ी जा रहे हैं आज क्यूँ सू-ए-सनम-ख़ाना
बहार-ए-बे-खु़दी शायद वहाँ भी आ गई होगी

न जाने देखिए कब तक रहे मश्क़-ए-सितम मुझ पर
कहाँ तक बेकसी मेरी किसी की दिल-लगी होगी

न कर अब तज़्किरा उस बज़्म-ए-रिंदाँ के उजड़ने का
किसी कम-ज़र्फ़ के आने से महफ़िल उठ गई होगी

हमारी ख़ामुशी कह देगी अफ़्साना ज़माने का
तुम्हारी गुफ़्तुगू मोहताज-ए-शरह-ए-ज़िंदगी होगी

खुलेगा राज़ तेरा 'ज़ब्त' उस दिन उन की महफ़िल में
कि जब दिल की कहानी आँसुओं में ढल गई होगी