EN اردو
न हो शबाब तो कैफ़िय्यत-ए-शराब कहाँ | शाही शायरी
na ho shabab to kaifiyyat-e-sharab kahan

ग़ज़ल

न हो शबाब तो कैफ़िय्यत-ए-शराब कहाँ

मिर्ज़ा मायल देहलवी

;

न हो शबाब तो कैफ़िय्यत-ए-शराब कहाँ
न हो शबाब तो कैफ़िय्यत-ए-शबाब कहाँ

चला हूँ काबे को लेकिन चला नहीं जाता
न हो जो शौक़ ही दिल में तो इज़्तिराब कहाँ

अदू की बज़्म में दुश्मन हज़ार बैठे हैं
मिला भी हाए वो काफ़िर तो बे-हिजाब कहाँ

किसी तरह शब-ए-ग़म की सहर नहीं होती
ख़ुदा ही जाने कि डूबा है आफ़्ताब कहाँ

हरम में बैठे हो 'माइल' ख़ुदा ख़ुदा कीजे
यहाँ वो साक़ी-ए-महवश कहाँ शराब कहाँ