EN اردو
न दिल से आह न लब से सदा निकलती है | शाही शायरी
na dil se aah na lab se sada nikalti hai

ग़ज़ल

न दिल से आह न लब से सदा निकलती है

अहमद फ़राज़

;

न दिल से आह न लब से सदा निकलती है
मगर ये बात बड़ी दूर जा निकलती है

सितम तो ये है कि अहद-ए-सितम के जाते ही
तमाम ख़ल्क़ मिरी हम-नवा निकलती है

विसाल-ओ-हिज्र की हसरत में जू-ए-कम-माया
कभी कभी किसी सहरा में जा निकलती है

मैं क्या करूँ मिरे क़ातिल न चाहने पर भी
तिरे लिए मिरे दिल से दुआ निकलती है

वो ज़िंदगी हो कि दुनिया 'फ़राज़' क्या कीजे
कि जिस से इश्क़ करो बेवफ़ा निकलती है