EN اردو
मुसलमाँ देख कर अब दिल की हैरानी नहीं जाती | शाही शायरी
musalman dekh kar ab dil ki hairani nahin jati

ग़ज़ल

मुसलमाँ देख कर अब दिल की हैरानी नहीं जाती

मोहम्मद अब्दुलहमीद सिद्दीक़ी नज़र लखनवी

;

मुसलमाँ देख कर अब दिल की हैरानी नहीं जाती
कुजा सीरत कि सूरत तक भी पहचानी नहीं जाती

हदीस-ए-ग़म सुनाने से परेशानी नहीं जाती
मगर कुछ लोग हैं जिन की ये नादानी नहीं जाती

जनाब-ए-शैख़ बोल उट्ठें ब-हर मबहस ब-हर मौक़ा
कि उन की ख़ू-ए-पिंदार-ए-हमा-दानी नहीं जाती

सुना सैल-ए-तमन्ना में हज़ारों शहर-ए-दिल डूबे
मगर फिर भी तमन्नाओं की तुग़्यानी नहीं जाती

सजाया हम ने तस्वीर-ए-बुताँ से ख़ाना-ए-दिल को
मगर बा-ईं हमा उस घर की वीरानी नहीं जाती

मोहम्मद-मुस्तफ़ा की शान-ए-रिफ़अत कोई क्या जाने
जहाँ वो हैं वहाँ तक फ़िक्र-ए-इंसानी नहीं जाती

किया लोगों ने गर्द-आलूद कितना चेहरा-ए-माज़ी
'नज़र' हैरत है फिर भी इस की ताबानी नहीं जाती