EN اردو
मुँह-ज़ोर हैं मग़रूर हैं पुर-कार नहीं हैं | शाही शायरी
munh-zor hain maghrur hain pur-kar nahin hain

ग़ज़ल

मुँह-ज़ोर हैं मग़रूर हैं पुर-कार नहीं हैं

हंस राज सचदेव 'हज़ीं'

;

मुँह-ज़ोर हैं मग़रूर हैं पुर-कार नहीं हैं
हम लोग अभी साहब-ए-किरदार नहीं हैं

जब आप ही उल्फ़त में वफ़ादार नहीं हैं
फिर हम से गिला क्यूँ कि तलबगार नहीं हैं

हम साक़ी-ए-मह-वश हैं गुनहगार-ए-अक़ीदत
हम पीने-पिलाने के गुनहगार नहीं हैं

बे-मेहरी-ओ-बे-गाँगी-ओ-जोर-ओ-तग़ाफ़ुल
हम ऐसी मोहब्बत के परस्तार नहीं हैं

क्या अहल-ए-चमन-ज़ार के अज्साम में है जान
क्या अहल-ए-चमन जान से बेज़ार नहीं हैं

मुख़्तार भी मालिक भी हैं ग़ैरों के लिए आप
अपनों के लिए मालिक-ओ-मुख़्तार नहीं हैं

मत पूछिए मयख़ाने का दस्तूर 'हज़ीं' से
ज़ी-होश ही मयख़ाने में होशियार नहीं हैं