मुझे सँभाल मिरा हाथ थाम कर ले जा
थका हुआ हूँ कई दिन का मुझ को घर ले जा
गिरफ़्त-ए-गुल से निकल कर बिखरता जाता हूँ
मुझे हवा के परों में समेट कर ले जा
जहाँ से माँग मिरे नाम पर हयात की भीक
तू मेरा कासा-ए-एहसास दर-ब-दर ले जा
जहान-ए-पस्त को फिर देखने की ख़्वाहिश है
शुऊर-ए-ग़म मुझे ग़म के पहाड़ पर ले जा
अब उस से आगे हर इक मोड़ पर अँधेरा है
तू अपने साथ मिरे प्यार की सहर ले जा
तू जिस की राह में रोया है उम्र भर 'नासिक'
वो सुब्ह राख हुई अपनी झोली भर ले जा
ग़ज़ल
मुझे सँभाल मिरा हाथ थाम कर ले जा
निसार नासिक