EN اردو
मुझे ख़बर थी मिरा इंतिज़ार घर में रहा | शाही शायरी
mujhe KHabar thi mera intizar ghar mein raha

ग़ज़ल

मुझे ख़बर थी मिरा इंतिज़ार घर में रहा

साक़ी फ़ारुक़ी

;

मुझे ख़बर थी मिरा इंतिज़ार घर में रहा
ये हादिसा था कि मैं उम्र भर सफ़र में रहा

मैं रक़्स करता रहा सारी उम्र वहशत में
हज़ार हल्क़ा-ए-ज़ंजीर बाम-ओ-दर में रहा

तिरे फ़िराक़ की क़ीमत हमारे पास न थी
तिरे विसाल का सौदा हमारे सर में रहा

ये आग साथ न होती तो राख हो जाते
अजीब रंग तिरे नाम से हुनर में रहा

अब एक वादी-ए-निस्याँ में छुपता जाता है
वो एक साया कि यादों की रहगुज़र में रहा