EN اردو
मुझे इस ख़्वाब ने इक अर्से तक बे-ताब रक्खा है | शाही शायरी
mujhe is KHwab ne ek arse tak be-tab rakkha hai

ग़ज़ल

मुझे इस ख़्वाब ने इक अर्से तक बे-ताब रक्खा है

ख़ावर एजाज़

;

मुझे इस ख़्वाब ने इक अर्से तक बे-ताब रक्खा है
इक ऊँची छत है और छत पर कोई महताब रक्खा है

किसी के वास्ते ताज़ा किनारों को उभारा और
मुझे सदियों पुराने शौक़ में ग़र्क़ाब रक्खा है

जज़ीरे और साहिल सब ज़माने के लिए रक्खे
मिरा सारा इलाक़ा उस ने ज़ेर-ए-आब रक्खा है

सुतून-ए-शौक़ पर इक रौशनी सी पड़ रही है जो
चराग़-ए-आरज़ू कोई तह-ए-मेहराब रक्खा है

किसी को तो जहाँ भर में फ़रावाँ कर दिया उस ने
मुझे कुछ सोच कर इस दहर में नायाब रक्खा है