मुझे बताएँ कि टेंशन क्या है
जाना है जाएँ टेंशन क्या है
एक और एक दो हुए जैसे
हम भी हो जाएँ टेंशन किया है
सारे धोके ही एक जैसे हैं
कोई भी खाईं टेंशन क्या है
समझें बे-कार नौकरी हूँ मैं
छोड़ कर जाएँ टेंशन क्या है
मेरी आँखें हैं मैं जिधर देखूँ
दाएँ या बाएँ टेंशन क्या है
आप के साथ मिल के लड़ लेंगे
पहले बतलाएँ टेंशन क्या है
ग़ज़ल
मुझे बताएँ कि टेंशन क्या है
मुज़दम ख़ान