EN اردو
मुझे बताएँ कि टेंशन क्या है | शाही शायरी
mujhe bataen ki tension kya hai

ग़ज़ल

मुझे बताएँ कि टेंशन क्या है

मुज़दम ख़ान

;

मुझे बताएँ कि टेंशन क्या है
जाना है जाएँ टेंशन क्या है

एक और एक दो हुए जैसे
हम भी हो जाएँ टेंशन किया है

सारे धोके ही एक जैसे हैं
कोई भी खाईं टेंशन क्या है

समझें बे-कार नौकरी हूँ मैं
छोड़ कर जाएँ टेंशन क्या है

मेरी आँखें हैं मैं जिधर देखूँ
दाएँ या बाएँ टेंशन क्या है

आप के साथ मिल के लड़ लेंगे
पहले बतलाएँ टेंशन क्या है