EN اردو
मुझ से चुनाँ-चुनीं न करो मैं नशे मैं हूँ | शाही शायरी
mujhse chunan-chunin na karo main nashe main hun

ग़ज़ल

मुझ से चुनाँ-चुनीं न करो मैं नशे मैं हूँ

अब्दुल हमीद अदम

;

मुझ से चुनाँ-चुनीं न करो मैं नशे मैं हूँ
मैं जो कहूँ नहीं न करो मैं नशे में हूँ

इंसाँ नशे में हो तो वो छुपता नहीं कभी
हर-चंद तुम यक़ीं न करो मैं नशे में हूँ

ये वक़्त है फ़राख़-दिली के सुलूक का
तंग अपनी आस्तीं न करो मैं नशे में हूँ

बे-इख़्तियार चूम न लूँ मैं कहीं इन्हें
आँखों को ख़शमगीं न करो मैं नशे में हूँ

हर-चंद मेरे हक़ में है ये रहमत-ए-ख़ुदा
आँचल मिरे क़रीं न करो मैं नशे में हूँ

नश्शे में सुर्ख़ रंग तही-अज़-ख़तर नहीं?
होंटों को अहमरीं न करो मैं नशे में हूँ

देखो मैं कह रहा हूँ तुम्हें पय-ब-पय 'अदम'
मुझ को बहुत हज़ीं न करो मैं नशे में हूँ