मुद्दत से कोई उन की तहरीर नहीं मिलती
कुछ दिल के बहलने की तदबीर नहीं मिलती
हर इक को नहीं होता इरफ़ान मोहब्बत का
हर इक को मोहब्बत की जागीर नहीं मिलती
बच्चों को तो इस तरह जलते नहीं देखा था
तारीख़ में कुछ ऐसी तहरीर नहीं मिलती
पंजाब को देखो तो इक आग का दरिया है
कश्मीर में जन्नत की तस्वीर नहीं मिलती
इस देश के लोगों ने चालीस बरस पहले
इक ख़्वाब तो देखा था ताबीर नहीं मिलती

ग़ज़ल
मुद्दत से कोई उन की तहरीर नहीं मिलती
अंजना संधीर