EN اردو
मिज़्गाँ ने रोका आँखों में दम इंतिज़ार से | शाही शायरी
mizhgan ne roka aankhon mein dam intizar se

ग़ज़ल

मिज़्गाँ ने रोका आँखों में दम इंतिज़ार से

अब्दुल्ल्ला ख़ाँ महर लखनवी

;

मिज़्गाँ ने रोका आँखों में दम इंतिज़ार से
उलझे हैं ख़ार दामन-ए-बाद-ए-बहार से

मतलब ख़िज़ाँ से है न ग़रज़ है बहार से
हम दिल उठा चुके चमन-ए-रोज़गार से

ये गुल खिला न लाला-रुख़ों के फ़िराक़ में
हम दाग़ ले चले चमन-ए-रोज़गार से

बिस्मिल जो हैं तो हम हैं तड़पते जो हैं तो हम
वो ख़ुश हैं सैद-गाह में सैर-ए-शिकार से

आग़ाज़-ए-इश्क़ है वो बढ़ाते हैं रस्म-ओ-राह
हम दिल में ख़ौफ़ करते हैं अंजाम-ए-कार से

उन को हुआ जो नश्शा-ए-मय मेरी बन पड़ी
पर्दा खुला न दामन-ए-मौज-ए-ख़ुमार से

कलकत्ता से भी कीजिए हासिल कोई तो इल्म
सीखेंगे सेहर-ए-सामरी हम चश्म-ए-यार से

ऐ 'मेहर' ये ग़ज़ल वो पुर-एजाज़-ओ-गर्म है
'आतिश' अगर सुने निकल आए मज़ार से