EN اردو
मिट्टी थी ख़फ़ा मौज उठा ले गई हम को | शाही शायरी
miTTi thi KHafa mauj uTha le gai hum ko

ग़ज़ल

मिट्टी थी ख़फ़ा मौज उठा ले गई हम को

साक़ी फ़ारुक़ी

;

मिट्टी थी ख़फ़ा मौज उठा ले गई हम को
गिर्दाब में साहिल की बला ले गई हम को

हम कब से लपकते हुए शोलों में खड़े हैं
इस आग में इक गुल की हवा ले गई हम को

इक सर्व की ख़ुश-क़ामती आँखों में बसी थी
जो ज़िल्लत-ए-दुनिया से बचा ले गई हम को

साए के तआक़ुब में गँवाई है मगर उम्र
हर सम्त वही एक सदा ले गई हम को

तू जान-ए-मोहब्बत है मगर तेरी तरफ़ भी
इक ख़्वाहिश-ए-तश्हीर-ए-वफ़ा ले गई हम को