EN اردو
मिटा के तीरगी तनवीर चाहता है दिल | शाही शायरी
miTa ke tirgi tanwir chahta hai dil

ग़ज़ल

मिटा के तीरगी तनवीर चाहता है दिल

फ़ैय्याज़ रश्क़

;

मिटा के तीरगी तनवीर चाहता है दिल
हर एक ख़्वाब की ता'बीर चाहता है दिल

जिसे सँभाल के रख ले ज़माना यादों में
वो अपनी ज़ात की तस्वीर चाहता है दिल

मैं अपने आप से जब जब सवाल करता हूँ
मिरे जवाब में तासीर चाहता है दिल

सुख़न पयाम हो दुनिया के वास्ते कोई
दिलों के वास्ते तक़रीर चाहता है दिल

न चाहता है कि तीर-ओ-कमाँ की बात करूँ
न अपने हाथ में शमशीर चाहता है दिल

तुम्हें से रौनक़ें क़ाएम हैं बज़्म-ए-हस्ती की
तुम्हारे प्यार की जागीर चाहता है दिल

वो जिस पे रश्क करे हर कोई ज़माने में
क़लम की शोख़ी-ए-तहरीर चाहता है दिल