EN اردو
मिस्मार हूँ कि ख़ुद को उठाने लगा था मैं | शाही शायरी
mismar hun ki KHud ko uThane laga tha main

ग़ज़ल

मिस्मार हूँ कि ख़ुद को उठाने लगा था मैं

शहाब सफ़दर

;

मिस्मार हूँ कि ख़ुद को उठाने लगा था मैं
मिट्टी से आसमान बनाने लगा था मैं

बे-इख़्तियार आँखों से आँसू निकल पड़े
तस्वीर से ग़ुबार हटाने लगा था मैं

आवाज़ दे के रोक लिया उस ने जिस घड़ी
मायूस हो के लौट के जाने लगा था मैं

भटका ज़रा जो ध्यान मिरे हाथ जल गए
बोसीदा काग़ज़ात जलाने लगा था मैं

अफ़्सोस ख़्वाब-ए-मर्ग ने मोहलत न दी 'शहाब'
सोया हुआ नसीब जगाने लगा था मैं