EN اردو
मिस्ल-ए-बाद-ए-सबा तेरे कूचे में ऐ जान-ए-जाँ आए हैं | शाही शायरी
misl-e-baad-e-saba tere kuche mein ai jaan-e-jaan aae hain

ग़ज़ल

मिस्ल-ए-बाद-ए-सबा तेरे कूचे में ऐ जान-ए-जाँ आए हैं

अतहर नफ़ीस

;

मिस्ल-ए-बाद-ए-सबा तेरे कूचे में ऐ जान-ए-जाँ आए हैं
चंद साअत रहेंगे चले जाएँगे सर-गराँ आए हैं

शाम-ए-आज़ुर्दगी के सताए हुए चोट खाए हुए
मेहरबाँ हो के मिल हम बहुत आज ना-शादमाँ आए हैं

इश्क़ करना जो सीखा तो दुनिया बरतने का फ़न आ गया
कारोबार-ए-जुनूँ आ गया है तो कार-ए-जहाँ आए हैं

ज़ख़्म खुलने लगे फिर उभरने लगीं दिल की महरूमियाँ
याद फिर तेरे अंदाज़-ए-दिलदारी-ए-जिस्म-ओ-जाँ आए हैं

दास्तान-ए-शब-ए-हिज्र उन को सुनाने का दिन ये नहीं
महफ़िल-ए-इश्क़ में आज ही तो वो कुछ मेहरबाँ आए हैं