EN اردو
मिरी नज़र से जो नज़रें बचाए बैठे हैं | शाही शायरी
meri nazar se jo nazren bachae baiThe hain

ग़ज़ल

मिरी नज़र से जो नज़रें बचाए बैठे हैं

इक़बाल हुसैन रिज़वी इक़बाल

;

मिरी नज़र से जो नज़रें बचाए बैठे हैं
ख़बर भी है उन्हें क्या गुल खिलाए बैठे हैं

हज़ार बार जले जिस से बाल-ओ-पर अपने
उसी चराग़ से हम लौ लगाए बैठे हैं

जो शाख़ शोख़ी-ए-बरक़-ए-तपाँ से है मानूस
उसी पे आज नशेमन बनाए बैठे हैं

फिर उस के वादा-ए-फ़र्दा का हो यक़ीं कैसे
हज़ार बार जिसे आज़माए बैठे हैं

शब-ए-फ़िराक़ की हम तीरगी से घबरा कर
चराग़-ए-ज़ख़्म-ए-ग़म-ए-दिल जलाए बैठे हैं

उसे हिजाब कहूँ या कहूँ पशेमानी
मिरे मज़ार पे वो सर झुकाए बैठे हैं

हम एक क़तरा-ए-क़ल्ब-ए-हज़ीं में ऐ 'इक़बाल'
ग़म-ए-हयात के तूफ़ाँ छुपाए बैठे हैं