EN اردو
मिरी आँखों में मंज़र धुल रहा था | शाही शायरी
meri aankhon mein manzar dhul raha tha

ग़ज़ल

मिरी आँखों में मंज़र धुल रहा था

अम्बरीन सलाहुद्दीन

;

मिरी आँखों में मंज़र धुल रहा था
सर-ए-मिज़्गाँ सितारा घुल रहा था

बहुत से लफ़्ज़ दस्तक दे रहे थे
सुकूत-ए-शब में रस्ता खुल रहा था

जो उगला वक़्त के आतिश-फ़िशाँ ने
वो लम्हा ख़ाक में फिर रुल रहा था

हुआ था क़ुर्मुज़ी पानी जहाँ से
वहाँ कल शाम तक इक पुल रहा था

तुम्हारे नाम से आगे का रस्ता
अजल की आहटों में खुल रहा था