EN اردو
मिरे सिमटे लहू का इस्तिआरा ले गया कोई | शाही शायरी
mere simTe lahu ka istiara le gaya koi

ग़ज़ल

मिरे सिमटे लहू का इस्तिआरा ले गया कोई

रियाज़ लतीफ़

;

मिरे सिमटे लहू का इस्तिआरा ले गया कोई
मुझे फैला गया हर-सू किनारा ले गया कोई

बस अब तो माँगता फिरता हूँ अपने आप को सब से
मिरी साँसों में जो कुछ था वो सारा ले गया कोई

बदन में जो ख़लाओं का नगर था वो भी ख़ाली है
मिरी तहज़ीब का तन्हा मनारा ले गया कोई

जहाँ से भाग निकला था वहीं पत्थर हुआ आख़िर
मुझे साँसों की सरहद तक दोबारा ले गया कोई

अज़ल से अब तलक मुझ को इशारे कर रहा था जो
शब-ए-ना-आश्ना से वो सितारा ले गया कोई