EN اردو
मिरे लिए तो ये सानेहा भी नया नहीं था | शाही शायरी
mere liye to ye saneha bhi naya nahin tha

ग़ज़ल

मिरे लिए तो ये सानेहा भी नया नहीं था

पीर अकरम

;

मिरे लिए तो ये सानेहा भी नया नहीं था
मसाफ़त-ए-जाँ का हम-सफ़र भी मिरा नहीं था

लबों पे पहुँचे तो नीम-जाँ थे हुरूफ़ सारे
समाअतों का कोई दरीचा खुला नहीं था

न मिल सकी उस को रौशनी की कोई बशारत
कि तीरगी का अज़ाब उस ने सहा नहीं था

निगाह-ए-गुलशन में जो खटकता था ख़ार बन के
गले लगा कर उसे जो देखा बुरा नहीं था

वो साहिब-ए-इख़्तियार-ओ-मसनद वो मेरा मुंसिफ़
वो हाकिम-ए-मुतलक़-उल-अनान था ख़ुदा नहीं था

हरीम-ए-जाँ में महक रहा है वो हर्फ़-ए-ख़ुशबू
कि जो अभी शाख़सार-ए-लब पर खिला नहीं था