EN اردو
मिरे दिल में उस ने ऐसे तेरा ख़याल डाला | शाही शायरी
mere dil mein usne aise tera KHayal Dala

ग़ज़ल

मिरे दिल में उस ने ऐसे तेरा ख़याल डाला

रेनू नय्यर

;

मिरे दिल में उस ने ऐसे तेरा ख़याल डाला
कोरे लिबास पर हो जैसे गुलाल डाला

किसी सम्त भी तू रहता हरगिज़ मिरा न होता
तिरा नाम लिख के सिक्का फिर भी उछाल डाला

मैं ज़मीं से आसमाँ की हर हद के पार पहुँची
तह तक था तेरी जाना सब कुछ खँगाल डाला

इक पल में देख तेरी तस्वीर बन गई जब
किसी आरज़ू में ला कर थोड़ा मलाल डाला

उस ने जवाब में कुछ तारे गिरा दिए थे
मैं ने आसमाँ को जब जब कोई सवाल डाला