EN اردو
मिरे बदन में छुपी आग को हवा देगा | शाही शायरी
mere badan mein chhupi aag ko hawa dega

ग़ज़ल

मिरे बदन में छुपी आग को हवा देगा

बशीर फ़ारूक़ी

;

मिरे बदन में छुपी आग को हवा देगा
वो जिस्म फूल है लेकिन मुझे जला देगा

तुम्हारे मेहरबाँ हाथों को मेरे शाने से
मुझे गुमाँ भी न था वक़्त यूँ हटा देगा

है और कौन मिरे घर में ये सवाल न कर
मिरा जवाब तिरा रंग-ए-रुख़ उड़ा देगा

चले भी आओ कि ये डूबता हुआ सूरज
चराग़ जलने से पहले मुझे बुझा देगा

खड़े हुए हैं यहाँ तो बुलंद-हिम्मत लोग
थके हुओं को भला कौन रास्ता देगा

दरों को बंद करो वर्ना आँधियों का ये ज़ोर
तुम्हारे कच्चे घरों की छतें उड़ा देगा

जहाँ सब अपने ही दामन को देखते हों 'बशीर'
उस अंजुमन में भला कौन किस को क्या देगा