EN اردو
मिरा ये मलबा मिरा ख़राबा तुम्हारी यादों से लड़ रहा है | शाही शायरी
mera ye malba mera KHaraba tumhaari yaadon se laD raha hai

ग़ज़ल

मिरा ये मलबा मिरा ख़राबा तुम्हारी यादों से लड़ रहा है

दिनेश नायडू

;

मिरा ये मलबा मिरा ख़राबा तुम्हारी यादों से लड़ रहा है
उसी की ता'मीर हो रही है वो एक घर जो नहीं बचा है

पड़े हुए हैं जली-बुझी सिगरटों के टुकड़े हर इक जगह पर
और एक चेहरा शगुफ़्ता चेहरा तमाम घर में बसा हुआ है

लगा रही है मुझे सदा-ए-हवा दरीचे से लड़ते लड़ते
मिरा ये कमरा ख़मोश कमरा किसी की आहट से भर गया है

कहीं से साये भी आ गए हैं मुझे सुनाने कहानी अपनी
कोई फ़साना भी धीरे धीरे बुलंद मंज़र से हो रहा है

बुला रहीं हैं मुझे दोबारा उदासियों की हसीन वादी
किसी की यादों का सब्ज़-मौसम अभी भी ताज़ा बना हुआ है

जो रंग-रोग़न बिखर रहे हैं तमाम घर में अता है उस की
बस एक आमद से उस की वीराँ खंडर सा ये घर भी जी उठा है