EN اردو
मिरा सोज़ भी तरन्नुम मिरी आह भी तराना | शाही शायरी
mera soz bhi tarannum meri aah bhi tarana

ग़ज़ल

मिरा सोज़ भी तरन्नुम मिरी आह भी तराना

मुख़्तार हाशमी

;

मिरा सोज़ भी तरन्नुम मिरी आह भी तराना
मिरी ज़िंदगी से सीखे कोई ग़म में मुस्कुराना

ये सितम-तराज़ दुनिया है उसी की ठोकरों में
ग़म-ए-ज़िंदगी को जिस ने ग़म-ए-ज़िंदगी न जाना

न क़फ़स ही मो'तबर है न चमन से मुतमइन दिल
वहीं बिजलियाँ भी होंगी जहाँ होगा आशियाना

इसे जो बनाए इंसाँ इसे जो समझ ले दुनिया
यही ज़िंदगी हक़ीक़त यही ज़िंदगी फ़साना

कभी चश्म-ए-बाग़बाँ में कभी बर्क़ की नज़र में
कहीं मैं खटक रहा हूँ कहीं मेरा आशियाना