EN اردو
मिरा नाम क़ैस क्यूँ कर तिरे नाम तक न पहुँचे | शाही शायरी
mera nam qais kyun kar tere nam tak na pahunche

ग़ज़ल

मिरा नाम क़ैस क्यूँ कर तिरे नाम तक न पहुँचे

रशीद रामपुरी

;

मिरा नाम क़ैस क्यूँ कर तिरे नाम तक न पहुँचे
ब-ख़ुदा वो मुक़तदी क्या जो इमाम तक न पहुँचे

वो हयात-ए-आरज़ी क्या जो दवाम तक न पहुँचे
वो उसूल-ए-ज़िंदगी क्या जो निज़ाम तक न पहुँचे

जो मुझे ज़लील कह कर मुझे पूछते हो सब से
मिरी ज़ात तक तो पहुँचे मिरे नाम तक न पहुँचे

ये किसी का मुझ से कहना करे ख़ल्क़ जिस से रुस्वा
कोई ऐसी बात देखो मिरे नाम तक न पहुँचे

तिरे इश्क़ में हमेशा मिलीं पेचदार राहें
कभी हम भटक भटक कर रह-ए-आम तक न पहुँचे