EN اردو
याद-ए-अय्याम कि याँ तर्क-ए-शकेबाई था | शाही शायरी
yaad-e-ayyam ki yan tark-e-shakebai tha

ग़ज़ल

याद-ए-अय्याम कि याँ तर्क-ए-शकेबाई था

मीर तक़ी मीर

;

याद-ए-अय्याम कि याँ तर्क-ए-शकेबाई था
हर गली शहर की याँ कूचा-ए-रुस्वाई था

इतनी गुज़री जो तिरे हिज्र में सो उस के सबब
सब्र मरहूम अजब मोनिस-ए-तन्हाई था

तेरे जल्वे का मगर रू था सहर-ए-गुलशन में
नर्गिस इक दीदा-ए-हैरान तमाशाई था

यही ज़ुल्फ़ों की तिरी बात थी या काकुल की
'मीर' को ख़ूब किया सैर तो सौदाई था