EN اردو
मेरे ज़ेहन-ओ-दिल में फ़िक्र-ओ-फ़न में था | शाही शायरी
mere zehn-o-dil mein fikr-o-fan mein tha

ग़ज़ल

मेरे ज़ेहन-ओ-दिल में फ़िक्र-ओ-फ़न में था

अक़ील शादाब

;

मेरे ज़ेहन-ओ-दिल में फ़िक्र-ओ-फ़न में था
नीम का वो पेड़ जो आँगन में था

जिस पे लिक्खा था मिरा नाम-ओ-नसब
क़ैद मैं मिट्टी के उस बर्तन में था

एक वो हर दश्त में सैराब था
एक मैं प्यासा हर इक सावन में था

देख कर भी जो न देखा जा सका
अक्स-आरा वो हर इक दर्पन में था

कह न पाया जाने क्यूँ इक हर्फ़ भी
जाने क्या उस आदमी के मन में था

जिस को कोई नाम दे सकता नहीं
वो बुलावा उस पराए-पन में था

आँधियाँ सब कुछ उड़ा कर ले गईं
पेड़ पर पत्ता न फल दामन में था

जा-ब-जा क़ौस-ए-क़ुज़ह की छूट थी
इक तिलिस्म आबाद पैराहन में था

छीन कर 'शादाब' कोई ले गया
इक अनोखा सुख जो घर-आँगन में था