EN اردو
मेरे जैसे बन जाओगे जब इश्क़ तुम्हें हो जाएगा | शाही शायरी
mere jaise ban jaoge jab ishq tumhein ho jaega

ग़ज़ल

मेरे जैसे बन जाओगे जब इश्क़ तुम्हें हो जाएगा

सईद राही

;

मेरे जैसे बन जाओगे जब इश्क़ तुम्हें हो जाएगा
दीवारों से सर टकराओगे जब इश्क़ तुम्हें हो जाएगा

हर बात गवारा कर लोगे मिन्नत भी उतारा कर लोगे
ता'वीज़ें भी बंधवाअोगे जब इश्क़ तुम्हें हो जाएगा

तन्हाई के झूले खोलेंगे हर बात पुरानी भूलेंगे
आईने से तुम घबराओगे जब इश्क़ तुम्हें हो जाएगा

जब सूरज भी खो जाएगा और चाँद कहीं सो जाएगा
तुम भी घर देर से आओगे जब इश्क़ तुम्हें हो जाएगा

बेचैनी बढ़ जाएगी और याद किसी की आएगी
तुम मेरी ग़ज़लें गाअोगे जब इश्क़ तुम्हें हो जाएगा