EN اردو
मेहरबाँ हो के बुला लो मुझे चाहो जिस वक़्त | शाही शायरी
mehrban ho ke bula lo mujhe chaho jis waqt

ग़ज़ल

मेहरबाँ हो के बुला लो मुझे चाहो जिस वक़्त

मिर्ज़ा ग़ालिब

;

मेहरबाँ हो के बुला लो मुझे चाहो जिस वक़्त
मैं गया वक़्त नहीं हूँ कि फिर आ भी न सकूँ

being kind at any time you please, you can call out for me
for I am not like time once past, again can never be

ज़ोफ़ में ताना-ए-अग़्यार का शिकवा क्या है
बात कुछ सर तो नहीं है कि उठा भी न सकूँ

of rival's taunts, in weakened state, why should complaints unfold
'tis merely talk and not my head which I cannot uphold

ज़हर मिलता ही नहीं मुझ को सितमगर वर्ना
क्या क़सम है तिरे मिलने की कि खा भी न सकूँ

O tyrant, poison is not found, else for my sorrow's sake
is it a vow to never meet you that I cannot take?