मौज-ए-ख़ूँ जोश में थी अपने क़दम से पहले
कोई आया था यहाँ दश्त में हम से पहले
तूर बे-नूर था मूसा के क़दम से पहले
किस ने देखा है तिरे हुस्न को हम से पहले
ख़ैर गुज़री कि जुनूँ वक़्त पे काम आ ही गया
संग-ए-दर मिल गया मेहराब-ए-हरम से पहले
हम भी कंधों पे उठा लाएँगे मक़्तल में सलीब
कुछ इशारा तो मिले अहल-ए-करम से पहले
तिश्नगी-ए-लब-ए-असग़र का तक़ाज़ा था 'रज़ा'
वर्ना तलवार उठाते न क़लम से पहले
ग़ज़ल
मौज-ए-ख़ूँ जोश में थी अपने क़दम से पहले
मूसा रज़ा