EN اردو
मतलब के लिए हैं न मआनी के लिए हैं | शाही शायरी
matlab ke liye hain na maani ke liye hain

ग़ज़ल

मतलब के लिए हैं न मआनी के लिए हैं

महताब हैदर नक़वी

;

मतलब के लिए हैं न मआनी के लिए हैं
ये शेर तबीअत की रवानी के लिए हैं

वो चश्म अगर सेहर-बयानी के लिए है
ये लब भी मिरी तिश्ना-दहानी के लिए हैं

जो मेरे शब-ओ-रोज़ में शामिल ही नहीं थे
किरदार वही मेरी कहानी के लिए हैं

ये दाग़ मोहब्बत की निशानी के अलावा
ऐ इश्क़ तिरी मर्सिया-ख़्वानी के लिए हैं

आती है सुकूत-ए-सहर-ओ-शाम की आवाज़
दर-अस्ल तो हम नक़्ल-ए-मकानी के लिए हैं

जो रंग गुल ओ लाला ओ नस्रीं से हैं मंसूब
वो रंग अब आशुफ़्ता-बयानी के लिए हैं