EN اردو
मसाफ़त की गराँ हर एक साअ'त टूट जाती है | शाही शायरी
masafat ki garan har ek saat TuT jati hai

ग़ज़ल

मसाफ़त की गराँ हर एक साअ'त टूट जाती है

ग़ुफ़रान अमजद

;

मसाफ़त की गराँ हर एक साअ'त टूट जाती है
तिरी चश्म-ए-इनायत से अज़िय्यत टूट जाती है

तिरी यादों की सूरत से निकलती है अजब सूरत
उजाले यूँ बरसते हैं कि ज़ुल्मत टूट जाती है

सदा-ए-हक़-शनासी गश्त करती रहती है लेकिन
ज़माना ये समझता है सदाक़त टूट जाती है

बरा-ए-जज़्बा-साज़ी कुछ दिखावा हो मगर यारो
रिया-कारी बरतने से इबादत टूट जाती है

ग़ज़ल में जिद्दत-ओ-नुदरत ज़रूरी है बहुत 'अमजद'
मगर फ़न्नी बुख़ालत से सलासत टूट जाती है