EN اردو
मंज़रों की भीड़ ऐसी तो कभी देखी न थी | शाही शायरी
manzaron ki bhiD aisi to kabhi dekhi na thi

ग़ज़ल

मंज़रों की भीड़ ऐसी तो कभी देखी न थी

कामिल अख़्तर

;

मंज़रों की भीड़ ऐसी तो कभी देखी न थी
गाँव अच्छा था मगर उस में कोई लड़की न थी

रूह के अंदर ख़ला है ये मुझे मालूम था
खोखला है जिस्म भी इस की ख़बर पहुँची न थी

हाथ थामा है सदा के वास्ते वैसे मगर
साथ उस का छोड़ने में कुछ बुराई भी न थी

उन दिनों भी दर्द का साया मिरे हम-राह था
जब धुआँ बन कर वो मेरे ज़ेहन पर छाई न थी

जज़्ब हो जाने का क़िस्सा ख़ुद से भी मंसूब कर
भूल मेरी थी अगर तू भी कोई देवी न थी

रंग पक्का हो चला था याद आता है मगर
धूप मेरे जिस्म पर तब ठीक से भीगी न थी

ख़्वाहिशों का वो जज़ीरा भी तो आख़िर बह गया
ख़ौफ़-ओ-ख़तरा की जहाँ पर कोई आबादी न थी