EN اردو
मैं उस से दूर रहा उस की दस्तरस में रहा | शाही शायरी
main us se dur raha uski dastaras mein raha

ग़ज़ल

मैं उस से दूर रहा उस की दस्तरस में रहा

अब्बास रिज़वी

;

मैं उस से दूर रहा उस की दस्तरस में रहा
वो एक शोले की सूरत मिरे नफ़स में रहा

नज़र असीर इसी चश्म-ए-मय-फ़शाँ की रही
मिरा बदन भी मिरी रूह के क़फ़स में रहा

चमन से टूट गया बर्ग-ए-ज़र्द का रिश्ता
न आब ओ गिल में समाया न ख़ार-ओ-ख़स में रहा

तमाम उम्र की बे-ताबियों का हासिल था
वो एक लम्हा जो सदियों के पेश-ओ-पस में रहा

वो एक शाएर-ए-आशुफ़्ता-सर कि मुझ में था
हवा का साथ न दे कर हवा के बस में रहा

किसी ख़याल के नश्शे में दिन गुज़रते रहे
मैं अपनी उम्र के उन्नीसवें बरस में रहा