मैं राख होता गया और चराग़ जलता रहा
चराग़ जलता रहा आसमाँ पिघलता रहा
मैं बूँद बूँद जला वस्ल के किनारे पर
वो लहर लहर बदन करवटें बदलता रहा
लगी थी आग दरख़्तों के पार दरिया में
मैं देखता रहा और आफ़्ताब ढलता रहा
बस एक शाम सर-ए-दश्त-ए-कर्बला उतरी
फिर उस के ब'अद घरों से अलम निकलता रहा
गुलाब बहता रहा ख़्वाहिशों के पानी में
हवाएँ चलती रहीं और दिया मचलता रहा
अजब सफ़र था मिरे उस के दरमियाँ 'क़ैसर'
ग़ुबार उड़ता रहा और सितारा चलता रहा
ग़ज़ल
मैं राख होता गया और चराग़ जलता रहा
नज़ीर क़ैसर