EN اردو
मैं किस वरक़ को छुपाऊँ दिखाऊँ कौन सा बाब | शाही शायरी
main kis waraq ko chhupaun dikhaun kaun sa bab

ग़ज़ल

मैं किस वरक़ को छुपाऊँ दिखाऊँ कौन सा बाब

हसन नईम

;

मैं किस वरक़ को छुपाऊँ दिखाऊँ कौन सा बाब
किसी हबीब ने माँगी है ज़िंदगी की किताब

हमें न भूलना आलाम-ए-सद-ज़माँ कि यहाँ
हमीं हैं मस्कन-ए-हिरमाँ हमीं हैं बैत-ए-अज़ाब

इन्ही से शब में उजाला इन्ही से नूर-ए-ख़याल
मिरे लिए तो बहुत कुछ हैं दीदा-ए-बे-ख़्वाब

गया था दश्त से उठ कर समुंदरों की तरफ़
वहाँ भी तिश्ना-नसीबी वहाँ भी मर्ग-ए-सराब

पकड़ के दामन-ए-दिल या झुका के सर अपना
दिया है ख़्वाब-ए-शिकस्ता का हर किसी को हिसाब

मिरे कलाम की तफ़्सीर के लिए पढ़िए
जमाल-ए-फ़िक्र की आयत नवा-ए-जाँ की किताब

वो आँखें प्यार के लहजे में कह रही थीं 'हसन'
हमीं से माँग पियाला हमीं से माँग शराब

हवा बहार के मौसम में यूँ चली कि 'नईम'
न सुर्ख़-रू था गुलिस्ताँ न सुर्ख़-रू थे गुलाब