EN اردو
मैं कब तन्हा हुआ था याद होगा | शाही शायरी
main kab tanha hua tha yaad hoga

ग़ज़ल

मैं कब तन्हा हुआ था याद होगा

बशीर बद्र

;

मैं कब तन्हा हुआ था याद होगा
तुम्हारा फ़ैसला था याद होगा

बहुत से उजले उजले फूल ले कर
कोई तुम से मिला था याद होगा

बिछी थीं हर तरफ़ आँखें ही आँखें
कोई आँसू गिरा था याद होगा

उदासी और बढ़ती जा रही थी
वो चेहरा बुझ रहा था याद होगा

वो ख़त पागल हवा के आँचलों पर
किसे तुम ने लिखा था याद होगा