EN اردو
मैं दुआ माँगूँ तो दिल मुझ से ख़फ़ा हो जाएगा | शाही शायरी
main dua mangun to dil mujhse KHafa ho jaega

ग़ज़ल

मैं दुआ माँगूँ तो दिल मुझ से ख़फ़ा हो जाएगा

ओम कृष्ण राहत

;

मैं दुआ माँगूँ तो दिल मुझ से ख़फ़ा हो जाएगा
सर झुका तो सर को सज्दों का नशा हो जाएगा

ख़्वाहिशों के डूबते सूरज ने बतलाया न था
मेरा साया मेरे क़द से भी बड़ा हो जाएगा

या तो मुझ से छीन लो ये बुत-तराशी का हुनर
वर्ना मैं जो बुत तराशूँ तो ख़ुदा हो जाएगा

गुफ़्तुगू में ज़ब्त लाज़िम है ज़रा सी चूक पर
लब पे आ के हर्फ़ हर्फ़-ए-मुद्दआ' हो जाएगा

ये मुझे मालूम कब था ख़्वाहिशों की भीड़ में
मेरा इक इक साँस जीने की सज़ा हो जाएगा

मेरे दर्द-ओ-कर्ब की परछाइयाँ चेहरे पे हैं
मैं ये आँसू रोक भी लूँगा तो क्या हो जाएगा

बात तो जुर्म-ओ-सज़ा की है मगर महशर के दिन
कुछ न कुछ उस से हमारा फ़ैसला हो जाएगा