EN اردو
मैं अकेला हूँ यहाँ मेरे सिवा कोई नहीं | शाही शायरी
main akela hun yahan mere siwa koi nahin

ग़ज़ल

मैं अकेला हूँ यहाँ मेरे सिवा कोई नहीं

शहज़ाद अहमद

;

मैं अकेला हूँ यहाँ मेरे सिवा कोई नहीं
चल रहा हूँ और मेरा नक़्श-ए-पा कोई नहीं

ज़ेहन के तारीक गोशों से उठी थी इक सदा
मैं ने पूछा कौन है उस ने कहा कोई नहीं

देख कर हर एक शय का फ़ैसला करते हैं लोग
आँख की पुतली में क्या है देखता कोई नहीं

किस को पहचानूँ कि हर पहचान मुश्किल हो गई
ख़ुद-नुमा सब लोग हैं और रूनुमा कोई नहीं

नक़्श-ए-हैरत बन गई दुनिया सितारों की तरह
सब की सब आँखें खुली हैं जागता कोई नहीं

घर में ये मानूस सी ख़ुश्बू कहाँ से आ गई
इस ख़राबे में अगर आया गया कोई नहीं

पैकर-ए-गुल आसमानों के लिए बेताब है
ख़ाक कहती है कि मुझ सा दूसरा कोई नहीं

उम्र भर की तल्ख़ियाँ दे कर वो रुख़्सत हो गया
आज के दिन के सिवा रोज़-ए-जज़ा कोई नहीं