EN اردو
मायूसी की कैफ़िय्यत जब दिल पर तारी हो जाती है | शाही शायरी
mayusi ki kaifiyyat jab dil par tari ho jati hai

ग़ज़ल

मायूसी की कैफ़िय्यत जब दिल पर तारी हो जाती है

काशिफ़ रफ़ीक़

;

मायूसी की कैफ़िय्यत जब दिल पर तारी हो जाती है
रफ़्ता रफ़्ता दीन-ओ-दुनिया से बे-ज़ारी हो जाती है

अव्वल अव्वल ख़ुश आता है परियों के ख़्वाबों में रहना
बा'द में लेकिन ये हालत ज़ेहनी बीमारी हो जाती है

अक़्ल पे पर्दा पड़ जाता है दुनिया हम से खो जाती है
जब कोई शख़्सिय्यत हम को हद से प्यारी हो जाती है

रिज़्क़ मुक़द्दर में लिखा है फिर ये कारोबार-ए-जहाँ क्या
इक इक दाना कमाने में किस दर्जा ख़्वारी हो जाती है

बाज़ मक़ाम ऐसे होते हैं जिन से आगे बढ़ जाएँ तो
उन तक वापस आने में बेहद दुश्वारी हो जाती है

हम तो शे'री कैनवस पर बस दिल का हाल रक़म करते हैं
सच्चे जज़्बों से इस पर ख़ुद नक़्श-निगारी हो जाती है

अक्सर मुझ से महीनों 'काशिफ़' कोई शे'र नहीं हो पाता
ताज़ा ज़ख़्म मगर लगते ही ताज़ा-कारी हो जाती है