माइल-ए-लुत्फ़ है आमादा-ए-बे-दाद भी है
वो सरापा-ए-मोहब्बत सितम-ईजाद भी है
शब-ए-तन्हाई भी है साथ तिरी याद भी है
दिल का क्या हाल कहूँ शाद भी नाशाद भी है
दौलत-ए-ग़म से हर इक गोशा है इस का मामूर
दिल की दुनिया मिरी आबाद भी बर्बाद भी है
बे-सबब तो नहीं एहसास ख़लिश का मुझ को
भूलने वाले तिरे दिल में मिरी याद भी है
क्यूँ न आसाँ हो रह-ए-इश्क़ कि मेरे हम-राह
जज़्बा-ए-'क़ैस' भी है हिम्मत-ए-'फ़रहाद' भी है
जल गया अपना नशेमन मगर अफ़सोस ये है
फूँकने वालों में इक बर्क़-ए-चमन-ज़ाद भी है
मेरा विज्दान मुहर्रिक है मिरे नग़्मों का
तब्-ए-मौज़ूँ मिरी पाबंद भी आज़ाद भी है
क्या बताऊँ मैं तुम्हें क्या है नवा-ए-'अख़्तर'
नग़्मे का नग़्मा है फ़रियाद की फ़रियाद भी है
ग़ज़ल
माइल-ए-लुत्फ़ है आमादा-ए-बे-दाद भी है
अख़तर मुस्लिमी